एक आदमी अपने इलाके में झूठ बोलने के लिए मशहूर था. लोग कहते कि वह दुनिया का सबसे बड़ा झूठा है. एक अस्सी साल की बुढ़िया को पता चला तो वह उसे देखने उसके गाँव आई. बुढ़िया ने झिझकते हुए उस आदमी से पूछा - "बेटा, क्या तुम ही वह सबसे बड़े झूठे हो जिसके बारे में लोग बातें करते हैं ?" आदमी बोला - "लोगों की बात छोड़ो उन्हें तो दूसरों को बदनाम करने में मज़ा आता है .पर मैं तो आपको देखकर हैरान हूँ . इस उम्र में भी ये हुस्न ! . ये रंग !. और ये दिलकशी ! भगवान आपको बुरी नज़र से बचाए !" बुढ़िया (शरमाते हुए मन ही मन में ) - "हाय राम, लोग भी कितने जालिम हैं .अच्छे भले सच्चे इंसान को झूठा कहते हैं !!!"
Information Technology World is a blog managed and maintained by Milind Audichya. Here you can find latest stuff regarding various areas of current scenarios.